Fees Mafi Application in Hindi | फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र |

अगर आप किसी कारण से विद्यालय का फीस नहीं भर पा रहे है और फ़ीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है | फीस माफी के लिए हमेशा विद्यार्थी को अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना होता है|

विद्यार्थियों के प्रार्थना पत्र सम्बन्धी आवेदन पत्र

अगर आप विद्यार्थी है तो निम्न प्रकार से आवेदन पत्र लिख सकते है-

विधार्थियों के प्रार्थना सम्बन्धी आवेदन -पत्र के मुख्य रूप से अवकाश प्राप्त करने से लेकर, फ़ीस माफी, समय सारणी में परिवर्तन, दण्ड से मुक्ति, चरित्र प्रमाण पत्र आदि |

प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान देने वाली बाते

प्रार्थना पत्र लिखते समय विद्यार्थी को इस बात की विशेष ध्यान देनी चाहिए कि इसमे किसी प्रकार की असत्य बातों का उल्लेख न हो| अगर ऐसा हो जाता है, तो सम्बंधित अधिकारी का आप पर से विश्वास तो उठता ही है, भविष्य में आपको इसका खामियाजा भुगतान पड़ सकता है|

फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र का प्रारूप | Fees Mafi Application in Hindi Sample


पत्र भेजने वाले का पत्ता

तिथि : (दिन/महीना/वर्ष)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
विद्यालय का नाम
विद्यालय का पत्ता

विषय : शुल्क माफ कराने हेतु आवेदन पत्र |

महोदय,—————–संबोधन

[……………..
…………
………….] ——————विषय वस्तु

धन्यवाद ! —————–अभिवादन की समाप्ति

आपका आज्ञाकारी छात्र——–अभिनिवेदन
नाम
रोल नंबर
वर्ग


Fees Mafi Application in Hindi फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

Fees Mafi Application in Hindi kaise Likhen ? Fees maafi ke liye prathna patra


564, पनकी,
कानपूर |

तिथि : 04 फरवरी, 2023

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय मध्य विद्यालय,
गोशाल रोड, कानपूर |

विषय : शुल्क माफ कराने हेतु |

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय का नवी कक्षा का छात्र हूँ| मै अत्यंत गरीब परिवार से आता हूँ | मेरे पिता जी का इतनी आमदनी नहीं है हो पाती जिससे सम्पूर्ण परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हो सके | इस कारण से मेरे पिताजी मेरे पढाई का खर्च उठाने में असमर्थ है|

मै आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरा शुल्क माफ करने की कृपा प्रदान करे, जिससे मैं आगे की पढाई जारी रख सकूँ| आपकी अति कृपा होगी|

आपका आज्ञाकारी छात्र
सुकेश सिंह
रोल नंबर -89
कक्षा – 9वी


Fees Maafi ke liye Application | Fees maafi ki application


Fees Mafi Application in Hindi kaise Likhen Fees maafi ke liye prathna patra

Advantages of E commerce

2 thoughts on “Fees Mafi Application in Hindi | फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र |”

Leave a Comment