Scholarship ke liye Application in Hindi | छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र

इस आर्टिकल के माध्यम से आप ” scholarship ke liye Application in Hindi | छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र, scholarship application in hindi” के बारे में जान पायेंगे |

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र

अगर आप अपने विद्यालय में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र लिखते समय प्रयोग में आने वाली सम्बोधन और अभिवादन

  • प्रेषक का पता
  • तिथि
  • पत्र प्राप्त करने वाले का पता
  • विषय
  • संबोधन
  • विषय वस्तु
  • अभिवादन के साथ समाप्ति
  • अभिनिवेदन

Scholarship ke liye Application in Hindi | Scholarship Application in Hindi


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
मेघनाथ माध्यमिक विद्यालय,
सिवान,
बिहार |

विषय :- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र |

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मै 9वी कक्षा का छात्र हूँ | मै सदा विद्यालय में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होता हूँ | पिछले कई वर्षो से मै लगातार प्रथम आ रहा हूँ | इसके अलावा मै सभी प्रतियोगिता में हमेशा विद्यालय का नाम रौशन करता हूँ | मैं स्कूल के क्रिकेट टीम का कप्तान हूँ, जिसमे सभी लोग प्रशंसा करते है |

मुझे अत्यंत दुःख के साथ यह बताना पड़ रहा है की मेरे पिताजी को एक असाध्य रोग ने आ घेरा है जिसके कारण घर की आर्थिक दशा डगमगा गई है | पिता जी विद्यालय से मेरा नाम कटवाना चाहते है, वो मेरी मासिक शुल्कदेने में असमर्थ है |

मैंने अपनी पाठ्य पुस्तिका जैसे तैसे खरीद ली है, लेकिन शेष व्यय के लिए आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे 500 रूपये छात्रवृत्ति देने का कृपा करे, ताकि मैं पढाई सुचारू रूप से चला सकूँ |यह छात्रवृत्ति आपकी मेरे प्रति विशेष कृपा होगी | मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं खूब मेहनत से पढूंगा और इस विद्यालय का नाम रौशन करूंगा |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,
मुकेश
कक्षा : 9वी
क्रमांक : 01


छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र


Scholarship ke liye Application in Hindi छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र, scholarship application in hindi” आप जान पाये होंगे |

3 thoughts on “Scholarship ke liye Application in Hindi | छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र”

Leave a Comment