विद्यार्थी पैसे कैसे कमाए ? Student Paise Kaise Kamaye?

Student Paise kaise Kamaye : अगर आप विद्यार्थी है और अपने फी जमा करने या किसी और कारण से पार्ट टाइम में पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकलके माध्यम से आप जान पायेंगे |

अगर आप विद्यार्थी है तो ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसा कम सकते है | ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास मोबाइल , इन्टरनेट और लैपटॉप/कंप्यूटर होना चाहिए |

विद्यार्थी पैसे कैसे कमाए Student Paise Kaise Kamaye

छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसा कमाई के फायदे |

छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसा कमाई के मुख्यत फायदा इस प्रकार है –

  • अगर आप विद्यार्थी है और ऑनलाइन काम करते है तो आपके लिए वित्तीय सहायता हो सकता है जिससे आपको कॉलेज में फी जमा कर सकते है |
  • अगर आप ऑनलाइन काम करते है तो आपकी स्किल्स में सुधार होता है और आपको नया सिखने को मिलता है |
    अगर आप किसी ग्राहक से जुड़ते है और उसका प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक करते है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता जो भविष्य में आपको लाभ होता है |
  • आपने जो काम किया है उसे अपने बायोडाटा में उपलब्धियां में जोड़ सकते है|
  • ऑनलाइन काम करने से आपके लिए अनेको विकल्प खुल सकते है |

Student Paise kaise kamaye

अगर आप विद्यार्थी है और पैसा कमाना चाहते है | पैसा कमाने के कुछ विकल्प इस प्राकर है-

Student Paise Kaise Kamaye
Student Paise Kaise Kamaye

1. ब्लॉगिंग

अगर आप विद्यार्थी है और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए ब्लॉगिंग एक बिकल्प है जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है| ब्लॉगिंग के लिए आप फ्री में ब्लॉगर पर फ्री में अपना वेबसाइट बना सकते है | अगर आप अपना खुद का डोमेन लेना चाहते है तो आप आपको हर साल के 3 हजार रूपये के आस पास खर्चे आते है | ब्लॉगिंग के माध्यम से आप विज्ञापन एफिलिएट नेटवर्क, गेस्ट पोस्ट आदि से पैसा कमा सकते है |

2. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाने का जरिया है, जिसमे किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से विभिन्य सोशल नेटवर्क पर शेयर कर के सेल कर सकते है | जिस प्रोडक्ट का आप एफिलिएट करते है उसका कमीशन मिलता है |

3. ऑनलाइन सर्वे करना

ऑनलाइन सर्वे कर के भी ऑनलाइन पैसा कम सकते है | ऑनलाइन वेबसाइट जैसे MyPoints, SurveyClub, SurveyJunkie, Swagbucks, आदि पर आपको सर्वे करने का प्रोजेक्ट मिलता है जिसमे आपको कस्टमर को कॉल के माध्यम से उनकी राय ली जाती है | एक सर्वे पर आप 200-400 रूपये या इससे ज्यादा कम सकते है|

4. ऑनलाइन ट्यूशन

अगर आप विद्यार्थी है और आपके अन्दर विषय का ज्ञान, समझाने की क्षमता और तकनीकी विशेषज्ञता तो आप ऑनलाइन ट्यूशन ले सकते है | आप ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए निम्न प्लेटफार्म Vedantu, Byjus, Unacademy, Udemy, आदि का इस्तेमाल कर सकते है |

5. ग्राफिक डिजाइनिंग

अगर आपको रचनात्मकता, टाइपोग्राफी, और डिजाइनिंग टूल्स जैसे फोटोशोप, फिगमा आदि का ज्ञान है तो आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है | आज कल डिजिटल जमाने में ग्राफिक डिजाइनरों की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अगर आपको ग्राफिक्स बनाना पसंद है, तो आपके के सुनहरा मौका हो सकता है|

6. होम ट्यूशन

अगर आप स्टूडेंट्स है तो आपके लिए पैसा कमाने का होम ट्यूशन एक विकल्प हो स्क्स्कता है | आप अपने से जूनियर्स स्टूडेंट्स को ट्यूशन क्लास दे सकते है और जिसमे आपको 500 रुपया से ज्यादा प्रत्येक स्टूडेंट्स कमा सकते है |

7. सोशल मीडिया प्रबंधन

अगर आपके पास रचनात्मकता, संचार, लेखन, एक दूसरे को जोड़ने की क्षमता है तो आपके लिए कमाने का एक विकल्प हो स्क्स्कता है | आप सोशल मीडिया पर शोर्ट विडियो, विडियो और क्रेतिविटी डालकर पैसा कम सकते है|

सोशल मीडिया पर पैसा कमाने का फेसबुक, इंस्टाग्राम लिंक्डइन, आदि प्लेटफार्म पर पैसा कम सकते है | सोशल मीडिया मोनेटाइज कराने के लिए कुछ मिनिमम जरुरत होती है , जैसे सब्सक्राइबर, एक्टिव टाइम आदि | जैसे ही आप मिनिमम जरुरत पूरा करते है आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाता है और आप पैसा कमाने लगते है |

8. ऑनलाइन पिक्चर सेल

अगर आपके पास फोटोग्राफी, क्रिएटिविटी और फोटो एडिटिंग का ज्ञान है तो आप पैर फोटो 5-25 रुपया कमा सकते है | आप ऑनलाइन iStock, Shutterstock,Canva, Adobe Stock, 500px, आदि वेबसाइट पर ऑनलाइन पिक्चर सेल कर सकते है |

आशा करता हूँ उपर दीये गए विकल्प के माध्यम से Student Paise Kaise Kamaye के बारे में जान पाए होंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ease Computer Notes © 2024 Frontier Theme