इस आर्टिकल के माध्यम से आप ” Application for deduction of money from bank account in Hindi, एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे, एटीएम शिकायत application, मेरे अकाउंट से पैसे कट गए हैं” के बारे में जान पायेंगे|
अगर एटीएम से पैसा निकालते समय आपके खाते से पैसे कट गए हैं और आपको पैसे नहीं मिले हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आप एटीएम मनी डिडक्शन एप्लीकेशन के बारे में जान सकेंगे।
एटीएम से पैसे निकालते समय मेरे अकाउंट से पैसे कट गए हैं क्या करू?
अगर एटीएम से पैसे निकालते समय आपके खाता से पैसे कट गए है और आपको पैसा नहीं मिला है| आपके पैसा कुछ समय बाद अधिकतम 24 घंटे में वापस आ जाता है| अगर 24 घंटे में आपका पैसा वापस नहीं आता है तब आप अपने बैंक शाखा में संपर्क कर सकते है|
बैंक शाखा में जाने के बाद आपको एक फॉर्म के साथ आवेदन देना होता है| आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है|
एटीएम से कैश नहीं निकलता लेकिन पैसा कट जाती है के कारण:-
एटीएम से कैश नहीं निकलता लेकिन पैसा कट जाती है के कारण के मुख्य कारण इस प्रकार है-
- टेक्निकल :- अगर एटीएम मशीन खराब है तो आपके पैसे कट जाते है और आपको दिस्पेसर से पैसे नहीं मिलते है|
- लोजिस्टिक्स :- कभी कभी एटीएम में पैसा नहीं हो तो आपके पैसा कट जाता है, लेकिंन इस कारण से पैसा निही निकला है तो वह तुरंत आपके खाता में क्रेडिट कर दिया जाता है|
- पॉवर फेलियर :- कभी कभार पॉवर कट जाने से आपका पैसा एटीएम से निकल नहीं पता है|
खाते से पैसा निकालने के बाद रिफंड के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?
खाते से पैसा निकालने के बाद रिफंड के लिए निम्न स्तावेजों की जरूरत होती है-
- आवेदन पत्र
- Refund Request Form
- आधार कार्ड
- लेन-देन विवरण. इत्यादि|
एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन मुख्य भाग
- आवेदक का पता
- खाता की जानकारी
- दिनांक
- सम्बोधन
- अभिवादन
- मूल भाग
- हस्ताक्षर
एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ इंडिया
कानपुर, उत्तरप्रदेश
दिनांक :- 05/01/2023
विषय :- एटीएम ट्रांजेक्शन पर पैसा नहीं मिलने पर शिकायत |
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम मुकेश कुमार सिंह| मेरा खाता 2525XX2525 है जो की विगत 5 वर्षो से चल रहा है| मैंने कल दिनांक 04/01/2023 को अपनी नजदीकी सेंट्रल बैंक एटीएम से पैसा निकाल रहा था| जैसे ही पैसा निकलने वाला था,अचानक एटीएम मशीन बंद हो गया और मेरे पैसा निकल नहीं पाया|
मेरा एटीएम कार्ड नंबर 2556 -xxxx-xxxx-xxxx और लेन देन नंबर -252525xxxx25, लेनदेन राशि 10000 रुपया है| अतः आपसे नम्र निवेदन है की उपरोक्त लेनदेन राशि वापस करने की कृपया प्रदान करे| आपके इस काम के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
इस आवेदन के साथ ट्रांजेक्शन रसीद और आधार कार्ड की कॉपी संलग्न कर रहा हूँ|
धन्यवाद
आपका विश्वासी,
नाम :- मुकेश कुमार सिंह
खाता संख्या :- 2525XX2525
Application for deduction of money from bank account in Hindi
इस आर्टिकल के माध्यम से आप ” Application for deduction of money from bank account in Hindi, एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे, एटीएम शिकायत application, मेरे अकाउंट से पैसे कट गए हैं” के बारे में जान पाए होंगे|
2 Comments
Add a Comment