इस आर्टिकल में माध्यम से आप ” Application for Police Station in Hindi, थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे ” के बारे में जान पायेंगे|
अगर आप किसी कारण जैसे चोरी, मार-पिट, रंगदारी,आदि के कारण थाना प्रभारी को आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से आवेदन लिख सकते है |
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखते समय प्रयोग में आने वाली सम्बोधन और अभिवादन
अगर आप प्रभारी को आवेदन पत्र लिखते समय प्रयोग में आने वाली निम्न सम्बोधन और अभिवादन को शामिल करे-
- पत्र भेजने का पत्ता
- दिनांक
- पत्र प्राप्त करने वाले का पत्ता
- विषय
- संबोधन
- विषय वस्तु
- अभिवादन की समाप्ति
- अभिनिवेदन
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे? Police ko Application Kaise Likhe
15, राकेश मार्ग,
कानपूर, उत्तर प्रदेश
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
गोविन्दपुरी कानपूर |
दिनांक -21 मार्च, 2023
विषय :- बस में मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने के रिपोर्ट लिखवाने हेतु |
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की मैं आज अपने घर से उत्तर प्रदेश नगर निगम बस के द्वारा ऑफिस पनकी आ रहा था कि इस दौरान किसी ने मेरी पेंट की जेब से मोबाइल फ़ोन, जिसका सीम नंबर 9889xx98 है, निकाल लिया गया | नंबर मिलाने पर फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है |
महोदय, आप से नम्र निवेदन है कि आप मेरी रिपोर्ट अर्ज कर इसकी प्रति मुझे दे, ताकि मै अपनी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से अपना नंबर दुबारा से ले सकू | इसके साथ मेरी चोरी हो गया मोबाइल फ़ोन खोजने में भी मदत करे |
धन्यवाद |
भवदीय,
राकेश सिंह
मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने के रिपोर्ट लिखवाने हेतु आवेदन कैसे लिखे?
Application for Police Station in Hindi
15, राकेश मार्ग,
कानपूर, उत्तर प्रदेश
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
गोविन्दपुरी कानपूर |
दिनांक 21 मार्च, 2023
विषय :- घर में हुए चोरी की रिपोर्ट लिखवाने हेतु |
महोदय,
कल रात मेरी घर में चोरी हो गई | चोर मेरे मकान का ताला तोड़कर घर में रखा लाखो का सामान उठा ले गए | जिस समय यह वारदात हुई, मैं परिवार के साथ एक शादी समारोह शामिल होने गया था |
देर रात को जब हम सब वापस लौटे, तो देखा मकान का ताला टुटा हुआ था | हम घर में जब गए तब देखा की सामान इधर उधर था | आलमारी का ताला टुटा हुआ था और अलमारी में रखा सभी सामान सोना, चांदी और पैसे
गायब थी |
चोरी की इस वारदात में हमें लाखो रूपये का नुकसान हुआ है | मेरा पूरा परिवार सदमे में है | आपसे निवेदन है की आप मेरी चोरी की रिपोर्ट को दर्ज कर, जल्द से जल्द चोरो को पकड़ हमें हमारा चोरी हो गया सामान वापस दिलवाए |
धन्यवाद |
भवदीय,
राकेश सिंह
Police ko Application Kaise Likhe | चोरी के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को पत्र
इस आर्टिकल में माध्यम से आप ” Application for Police Station in Hindi, थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे ” के बारे में जान पाए होंगे |
- Bijli Vibhag ko Application Kaise likhe | बिजली मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- Meter Change Application in Hindi | बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन |
- FIR application in Hindi | एप्लीकेशन फॉर पोलिस स्टेशन इन हिंदी |
- SP ko Application Kaise likhe| s p ko application kaise likhe | एस पी को आवेदन कैसे लिखे?
- एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे?Application for deduction of money from bank account in Hindi
2 Comments
Add a Comment