Character Certificate Application in Hindi | स्कूल / कॉलेज से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन |

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Character Certificate Application in Hindi | स्कूल / कॉलेज से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन |” के बारे में जान पायेंगे |

Character Certificate Application in Hindi

Character certificate kya hota hai | चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है ?


Character Certificate को हिंदी में चरित्र प्रमाण पत्र कहते है | अगर कोई विद्यार्थी उच्च अध्ययन के लिए किसी महानगर या विदेश जाना चाहता है , तो बर्तमान स्कूल/कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यार्थी का नैतिक चरित्र दर्शाने के लिए एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, जिसे चरित्र प्रमाण पत्र कहते है |

चरित्र प्रमाण पत्र को आचरण प्रमाण पत्र भी कहते है, आचरण प्रमाण पत्र के माध्यम से किसी विद्यार्थी के चरित्र को दर्शाया जाता है और सूचित किया जाता है कि छात्र के एक संतोषजनक नैतिक चरित्र है|

Charitra Praman Patra in Hindi

आर्टिकल नामकॉलेज से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन
आवेदन के प्रकारऔपचारिक पत्र
शब्दों का दायरा60-80 शब्द
वेबसाइट नामhttps://kaiselikhen.com/

Charitra Praman Patra in Hindi | चरित्र प्रमाण पत्र नमूना


[सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय]
[विद्यालय /कॉलेज का नाम]
[विद्यालय /कॉलेज का पत्ता]

तिथि : [दिन/महीना/वर्ष]

विषय : चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन |

[ महोदय—————–संबोधन
………………..

…………………] ——————विषय वस्तु

धन्यवाद ! —————–अभिवादन की समाप्ति

आपका आज्ञाकारी छात्र——–अभिनिवेदन
नाम
रोल नंबर
वर्ग


Character Certificate Application in Hindi | विद्यालय से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डी ए वी महाविद्यालय
सिवान, बिहार

तिथि : 04 मार्च, 2023

विषय : चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन |

महोदय,
मेरा नाम राकेश सिंह , मैं आपके कॉलेज से 12वी सेशन 2021-2023 में फर्स्ट डिवीज़न से पास किया हूँ | मैं अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली महाविद्यालय में नामांकन के लिए जा रहा हूँ | जैसे की आप जानते है नामांकन के लिए सभी दस्तावेज के साथ साथ चरित्र प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है |

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हूँ , मेरा चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का कृपा प्रदान करे, जिसका सदा आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : राकेश सिंह
रोल नंबर : 25652565XX25
रोल कोड : 25621
मोबाइल : 892525XX25


Character Certificate Application in Hindi स्कूल कॉलेज से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन

आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Character Certificate Application in Hindi | स्कूल / कॉलेज से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन |” जानकारी ले पाए होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ease Computer Notes © 2024 Frontier Theme