Company me Chutti ke liye Application kaise likhe | कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Company me Chutti ke liye Application kaise likhen | कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?” जान पायेंगे |

Company me Chutti ke liye Application

आप किसी कंपनी में कार्यरत है और कुछ दिनों के लिए अवकाश लेने के लिए आवेदन लिखना चाहते है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख पायेंगे |

कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

  • आपात स्थिति,
  • आकस्मिक उद्देश्य,
  • कार्य प्रतिबद्धता,
  • व्यक्तिगत स्थितियाँ,
  • धार्मिक आयोजन,
  • चिकित्सा नियुक्तियों, आदि

Company me Chutti ke liye Application kaise likhen Sample


सेवा में ,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
(कंपनी का नाम),
(कंपनी का पता)

दिनांक – (…../……/)

विषय : (………)

महाशय/महोदया

[…………………….
……………………]विषय वस्तु

धन्यवाद !

आपका विश्वासी
(आपका नाम)
(डिपार्टमेंट)
(कर्मचारी कोड संख्या)


Company me Chutti ke liye Application


सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
प्रकाश इंडस्ट्री, मयूर विहार,
न्यू दिल्ली

विषय : अवकाश लेने के संदर्भ में |

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अशोक कुमार है और मेरा कर्मचारी कोड संख्या -CE02565 है | आपको सूचित करना चाहते है कि कल मेरे बेटी का जन्म दिन है और वो कल 5 वर्ष की हो रही है, जिसके मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जाना है| जिसके कारण मै दिनांक 05/02/2023 से 07/02/2023 तक काम पर आने पर असमर्थ रहूँगा|

अतः आपसे निवेदन है की मुझे अवकाश देने की कृप्या प्रदान करे, जिसका सदा आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

आपका विश्वासी
अशोक कुमार
कर्मचारी कोड संख्या -CE02565
विभाग : टेस्टिंग


Company me Chutti ke liye Application kaise likhen कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

इस प्रकार आप “Company me Chutti ke liye Application kaise likhen | कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे|

2 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ease Computer Notes © 2024 Frontier Theme