इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Company me Chutti ke liye Application kaise likhen | कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?” जान पायेंगे |
आप किसी कंपनी में कार्यरत है और कुछ दिनों के लिए अवकाश लेने के लिए आवेदन लिखना चाहते है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख पायेंगे |
कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- आपात स्थिति,
- आकस्मिक उद्देश्य,
- कार्य प्रतिबद्धता,
- व्यक्तिगत स्थितियाँ,
- धार्मिक आयोजन,
- चिकित्सा नियुक्तियों, आदि
Company me Chutti ke liye Application kaise likhen Sample
सेवा में ,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
(कंपनी का नाम),
(कंपनी का पता)
दिनांक – (…../……/)
विषय : (………)
महाशय/महोदया
[…………………….
……………………]विषय वस्तु
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
(आपका नाम)
(डिपार्टमेंट)
(कर्मचारी कोड संख्या)
Company me Chutti ke liye Application
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
प्रकाश इंडस्ट्री, मयूर विहार,
न्यू दिल्ली
विषय : अवकाश लेने के संदर्भ में |
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अशोक कुमार है और मेरा कर्मचारी कोड संख्या -CE02565 है | आपको सूचित करना चाहते है कि कल मेरे बेटी का जन्म दिन है और वो कल 5 वर्ष की हो रही है, जिसके मौके पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जाना है| जिसके कारण मै दिनांक 05/02/2023 से 07/02/2023 तक काम पर आने पर असमर्थ रहूँगा|
अतः आपसे निवेदन है की मुझे अवकाश देने की कृप्या प्रदान करे, जिसका सदा आभारी रहूँगा |
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
अशोक कुमार
कर्मचारी कोड संख्या -CE02565
विभाग : टेस्टिंग
इस प्रकार आप “Company me Chutti ke liye Application kaise likhen | कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे|
2 Comments
Add a Comment