Difference between a Letter and Email in Hindi : इस आर्टिकल के माध्यम से आप पत्र-लेखन और ई-मेल में अन्तर के बारे में जान पायेंगे |
पत्र-लेखन और ईमेल में कुछ मुख्य अन्तर निम्नलिखित है –
1. पत्र लेखन में डाक द्वारा प्रेषक अपने पत्र को प्रेषित करता है तथा ईमेल इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यम है जिसमे प्रेषक कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से ईमेल के द्वारा अपने सन्देश को प्रेषित करता है |
2. पत्र लेखन में प्रेषक लिखित रूप में स्वयं अपनी हस्तलिपि रूप में लिखता है जिसमे व्यतिगत स्पर्श का आभास होता है, जबकि ईमेल में ऐसा नहीं |
3. पत्र लेखन में प्रेषक व पत्र प्राप्तकर्ता के घर का पत्ता अनिवार्य होता है, जबकि ईमेल में प्रेषक व प्रेषति का वैध ईमेल अकाउंट होना अनिवार्य होता है |
4. पत्र-लेखन में प्रेषक द्वारा भेजे गए को प्राप्तकर्ता तक पहुचने में समय लगता है, जबकि ईमेल सन्देश पहुँचने में समय लगता है, जबकि ई-मेल सन्देश पहुँचाने व प्राप्त करने में त्वरित माध्यम है |
5. डाक के द्वारा भेजे गए पत्र का तुरंत उत्तर नहीं दिया जा सकता जबकि ईमेल का तुरंत उत्तर दिया जा सकता है |