Facebook Profile lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने का आसान तरीका |

Facebook Profile lock Kaise Kare : अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करना चाहते है और आप चाहते है की आपके फ्रेंड लिस्ट के आलावा कोई भी आपके प्रोफाइल चेक नहीं कर पाए |

फेसबुक प्रोफाइल लॉक क्र देने के बाद आपका अकाउंट प्राइवेट हो जाएगा | जो दोस्त आपके फ्रेंड्स लिस्ट में है होंगे वाही आपके फोटो, प्रोफाइल फोटो और आपकी अन्य जानकारी ले पायेंगे |

अगर आप फेसबुक लॉक सर्विस को इनेबल करते है तो जब भी कोई व्यक्ति आपके प्रोफाइल एक्सेस करना चाहेगा, वो आपकी प्रोफाइल का कुछ पार्ट ही देख पायेगा, जैसे आपका नाम हाफ प्रोफाइल फोटो, आदि |

इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पायेंगे कि फेसबुक की प्रोफाइल लॉक कैसे करे | फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का प्रोसेस जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे|

मोबाइल से Facebook Profile lock Kaise Kare ?


मोबाइल के माध्यम से फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के लिए निम्न प्रोसेस का पालन करे:-

स्टेप#1. सबसे पहले फेसबुक ऐप्स ओपन करे अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे|

स्टेप#2. थ्री डॉट (मेनू) पर क्लिक करे

Facebook Menu

स्टेप#3. प्रोफाइल सेटिंग्स में लॉक प्रोफाइल पर क्लिक करे |

स्टेप#4. अब आपके स्क्रीन पर इनेबल करने का एक पॉपअप आएगा | OK पर क्लिक करे |

अगले स्क्रीन में आपको फेसबुक अकाउंट लॉक हो चूका है की जानकारी आएगा | इस प्रकार आप अपने मोबाइल से फेसबुक ऐप्स के माध्यम से आसानी से Facebook Profile lock कर सकते है |

Leave a Comment