इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Gmail ka Password Kaise Change kare, Email का Password कैसे बदले” के बारे में जान पाएंगे |
जीमेल गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ईमेल की सर्विस है | वर्ष 2019, तक जीमेल को 1.5 बिलियन यूजर है | आप जीमेल की सर्विस वेब ब्राउज़र और ऐप्स पर इस्तेमाल कर सकते है |
जीमेल की शुरुवात 1 अप्रैल 2004 में हुआ | अभी जीमेल अभी 105 भाषाओ में उपलब्ध है | जीमेल में आप 15 G. B. स्टोरेज फ्री में इस्तेमाल कर सकते है | अगर आपकी यूसेज 15 G. B से ज्यादा होती है तब आपको जीमेल का प्रो प्लान लेना पड़ता है |
अगर आप कोई भी ईमेल की सर्विस या कोई भी डिवाइस जिसे खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है | सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए आपको हमेशा पासवर्ड कुछ समय अन्तराल पर बदलना चाहिए|
एक सिक्योर पासवर्ड कैसे चूने?
एक सिक्योर पासवर्ड चुनने के लिए निम्न बातो का ध्यान देना चाहिए-
- पासवर्ड कम से कम 8 डिजिट का होना चाहिए |
- पासवर्ड कैपिटल, स्माल लेटर , स्पेशल करैक्टर और नंबर का संयोजन होनी चाहिए|
Gmail ka Password Kaise Change kare ? [2 Ways]
अगर आप जीमेल का पासवर्ड बदलना चाहते है तो, आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से आसानी से पासवर्ड बदल सकते है –
वेब ब्राउज़र : डेस्कटॉप. लैपटॉप
वेब ब्राउज़र से जीमेल का पासवर्ड बदलने के लिए निम्न प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. ब्राउज़र ओपने करे और जीमेल आईडी से लॉग इन करे |
स्टेप#2. राईट साइड टॉप में सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करे |
स्टेप#3. See All settings पर क्लिक करे |
स्टेप#4. Change password पर क्लिक करे |
स्टेप#5. अपना वर्तमान पासवर्ड डाले और नेस्ट पर क्लिक करे|
स्टेप#6. न्यू पासवर्ड दो बार डालकर कर कन्फर्म पर क्लिक करे|
इस प्रकार आप आसानी से आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप के ब्राउज़र से जीमेल का पासवर्ड बदल सकते है |
मोबाइल से जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
मोबाइल से जीमेल का पासवर्ड बदलने के लिए निम्न प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. मोबाइल का सेटिंग्स ओपन करे और गूगल पर क्लिक करे |
स्टेप#2. क्लिक ओन मैनेज गूगल अकाउंट पर क्लिक करे |
स्टेप#3. पर्सनल इन्फो टैब पर क्लिक करे |
स्टेप#4. अपना वर्तमान पासवर्ड डाले और नेस्ट पर क्लिक करे|
स्टेप#5. न्यू पासवर्ड दो बार डालकर कर कन्फर्म पर क्लिक करे|
इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से जीमेल का पासवर्ड चेंज कर सकते है |