Call Center Jobs : इस आर्टिकल के माध्यम से आप कॉल सेंटर में इंटरव्यू कैसे दे? कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाये, के बारे में जान पायेंगे |
अगर आपने 12वी पास किया है और आपकी उम्र 18+ है और आप जॉब सर्च कर रहे है, तो कॉल सेंटर एक विकल्प हो सकता है | अगर आप हिंदी, इंग्लिश और अपने रेजिनल भाषा में जॉब करना चाहते है तो कॉल सेंटर में अप्लाई कर सकते है |
डोमेस्टिक कॉल सेंटर में इंटरव्यू कैसे दे?
अगर आप कॉल सेंटर में इंटरव्यू देना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने कम्युनिकेशन के हिसाब से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉल सेंटर चुनना चाहिए| अगर आप डोमेस्टिक कॉल सेंटर में नौकरी करना चाहते हैं तो इंटरव्यू के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- आप सबसे पहले अपना रिज्यूमे अच्छे से बना ले |
- अपना परिचय (Tell me something about Yourself) इंग्लिश भाषा में तैयार कर ले |
- टाइपिंग स्पीड का प्रैक्टिस कर लें जो की 20 RPM होना चाहिए |
- 10-20 इम्पोर्टेंस टॉपिक्स का इंग्लिश में प्रैक्टिस कर ले |
- आपकी बोलचाल अच्छी होनी चाहिए जिससे कस्टमर आपके द्वारा प्रोडक्ट या सर्विस आसानी से समझ सके या खरीद सके|
- अगर आप इंग्लिश बोलने में प्रॉब्लम है तो आप अपने रीजनल लैंग्वेजेज में भी डोमेस्टिक कॉल सेंटर में अप्लाई कर सकते है |
कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाये?
कॉल सेंटर में जॉब पाने के लिए निम्नलिखित तरीके से आप कॉल सेंटर में जॉब पा सकते है –
ऑफलाइन :
अगर आप कॉल सेंटर में ऑफलाइन जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप अपने घर के नजदीकी कंसल्टेंसी या आप डायरेक्ट कॉल सेंटर में जाकर इंटरव्यू दे सकते है, क्योकि कॉल सेंटर में हमेशा इंटरव्यू होता रहता है |
ऑनलाइन
अगर आप कॉल सेंटर में जॉब करना चाहते है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | भारत में टॉप जॉब सर्च ऑनलाइन वेबसाइट निम्न है –
Naukri.com
Shine.com
Indeed.com
TimesJobs.com
apnajobs.com
उपर दीये गए वेबसाइट पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है | अगर आपका बायोडाटा कोई HR सेलेक्ट करती है तो आपका इंटरव्यू होता है |
- कंप्यूटर के अनुप्रयोग | TOP 5 Uses Of Computer In Hindi
- Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi | इंटरनेट से लाभ और हानि
- Facebook Profile lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने का आसान तरीका |
- Gmail ka Password Kaise Change kare ? Email का Password कैसे बदले?
- URL Kya Hota Hai? यू आर एल क्या है?