मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन | Mobile Chori Application in Hindi :2023

अगर आपकी मोबाइल चोरी हो गया और आप ” मोबाइल चोरी की शिकायत” या “मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन” लिखना चाहते है तो, आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है-

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गई और मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन लिखना चाहते है, अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया (Mobile Chori ho Gaya), आवेदन लिखने से पहले जान लेते है – मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले क्या करे?


मोबाइल चोरी होने पर क्या करे ? Mobile Chori Hone Par Kya Kare ?


1. अपने फ़ोन को ऑनलाइन लॉक करे

अगर आपके पास आपके मोबाइल का IMEI नंबर है तो आप ऑनलाइन बहुत सॉफ्टवेर है, अगर आपने रजिस्टर कर रखा है तो आसानी से लॉक कर सकते है | आज कल मोबाइल के माध्यम से बैंक से लेकर पर्सनल जानकरी मोबाइल में रहता है |

2. अपने जीमेल का पासवर्ड तुरंत बदले और अपने डिवाइस को जीमेल से अनधिकृत कर दे |

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गई है तो, आप अपने जीमेल का पासवर्ड बदले, क्योकी आपके जीमेल खाता से गूगल का सर्विस का इस्तेमाल करता है जैसे फोटो, कांटेक्ट, ड्राइव, आदि रहता है जो चोरी हो सकती है | जीमेल के पासवर्ड बदलने के साथ साथ अपने मोबाइल को अनधिकृत कर दे |

Mobile Chori Hone Par Kya Kare

3. अपने सीम की सर्विस को तुरंत बंद कर दे |

आज कल जितने भी काम ऑनलाइन होते है वो सभी आपके मोबाइल पर OTP माध्यम से होते है | अतः अगर आपका मोबाइल चोरी हो गई तो सबसे पहले आप किसी औ के मोबाइल से अपने ऑपरेटर को कॉल करे | आप अपने सीम की सर्विस बंद करवाने के लिए 198 पर कॉल कर सकते है |

4.अपने क्रेडिट वार्ड और डेबिट कार्ड को बंद कर दे |

अगर आप UPI की सर्विस इस्तेमाल करते है जैसे गूगल पेय, फ़ोन पेय और आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कांनेक्ट है तो, अपने कार्ड को तुरंत बंद करवा दे|

5. सोशल मीडिया के माध्यम या किसी और माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सूचित करे

अगर आप मोबाइल चोरी हो जाए तो, आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर सूचित कर दे | वरना कोई आपके फ़ोन का इस्तेमाल कर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसा मांग सकत है | अतः जैसे ही फ़ोन चरो हो अपने से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर सूचित करे |

6. अपने फ़ोन का डाटा ऑनलाइन डिलीट कर दे |

अगर आप सैमसंग या कोई भी एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो, आप ऑनलाइन अपना डाटा डिलीट कर सकते है | उसके लिए आप खुद ऑनलाइन या कस्टमर केयर में कॉल कर के कर सकते है |

7. अपने नजदीकी पोलिस स्टेशन या ऑनलाइन FIR करे |

अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए तो अपने नजदीकी पोलिस स्टेशन पर FIR आवेदन के माध्यम से करे | बहुत राज्यों में आप ऑनलाइन पोर्टल पर FIR कर सकते है | FIR की कॉपी अपने पास रख लें, जिससे आपको सीम लेने और कार्ड लेने में आसानी से मिल सकता है |


How to write fir in hindi SAMPLE | मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन


[565,अम्बेडकर नगर,
गाज़ियाबाद]……………………………………………….1. भेजने वाले का पत्ता

[सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना : कविनगर, गाज़ियाबाद]……………………….2. पत्र प्राप्त करने वाले का पत्ता

तिथि : 20 फरवरी, 2023…………………………….3. दिनांक

विषय : मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में |………..4. विषय

महाशय,……………………………………………………………….5. संबोधन

[ सविनय निवेदय ………………………
………….
…………..]————————————–6. विषय वस्तु

आपका धन्यवाद,………………………………………………..7. अभिवादन की

[भवदीय,
संजय सिंह ]…………………………………….8.अभिनिवेदन


Mobile Chori Application in Hindi | मोबाइल खो जाने पर एप्लीकेशन


565,अम्बेडकर नगर,
गाज़ियाबाद

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना : कविनगर, गाज़ियाबाद

तिथि : 20 फरवरी, 2023

विषय : मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में |.

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम प्रकाश है और मैं अम्बेडकर नगर का निवासी हूँ | आपको सूचित करना चाहते है कि कल सुबह में अपने घर के आगे पार्क में टहल रहा था | अचानक मेरे पीछे से मोटर साइकिल पर सवार 2 युवको ने मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए | मेरे मोबाइल का विवरण इस प्रकार है –

मोबाइल ब्रांड : सैमसंग
खरीदारी दिनांक : 20 फरवरी, 2022
IMEI नंबर : 252525……..2525

श्रीमान, आपसे निवेदन है कि इस घटना के संदर्भ में जो करवाई बनती है उसको करे ताकि मै अपनी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से अपना नंबर दुबारा से ले सकू | इसके साथ मेरी चोरी हो गया मोबाइल फ़ोन खोजने में भी मदत करे | इस आवेदन के साथ अपने आधार की कॉपी संलग्न कर रहा हूँ |

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : प्रकाश
पत्ता : अम्बेडकर नगर
मोबाइल : 8925XXXX25



मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन Mobile Chori Application in Hindi

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “ Mobile Chori Hone Par Kya Kare,मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन | Mobile Chori Application in Hindi ” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जो भी डाउट होंगे Mobile Chori Application in Hindi करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे |

Leave a Comment