बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? Passbook Kho jane par Application

By | June 7, 2023

Passbook Kho Jane par Application : अगर आपका बैंक पासबुक खो गया है और अब आप सोच रहे है की पासबुक खो जाने पर क्या करे?, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप पूरी जानकरी मिल पाएगी |

बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे Passbook Kho jane par Application

बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे?

अगर बैंक का पासबुक खो गया है तो आपको शीघ्र ही बैंक शाखा में संपर्क करना चाहिए और दूसरी पासबुक के लिए अप्लाई करने चाहिए | बैंक का पासबुक खो जाने पर आपको एफआईआर (FIR) करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है |

जब भी आपका पासबुक खो जाए और बैंक जाने से पहले निम्न दस्तावेज ले जाना चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • एक आवेदन पत्र
  • मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर आदि |

Passbook Kho jane par Application Sample


अगर आपका पासबुक खो गया और आवेदन लिखना चाहते है तो पत्र में नीचे दीये जाने वाले विवरणों का उल्लेख करना चाहिए-

  • आवेदन लिखने वाले का पत्ता |
  • दिन्नांक
  • विषय 
  • संबोधन
  • विषय वस्तु विवरण
  • अभिवादन की समाप्ति
  • अभिनिवेदन
  • व्यक्तिगत जानकारी

पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र कैसे लिखे | डुप्लीकेट पासबुक के लिए आवेदन


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
सिवान

दिन्नांक : 07 जून, 2023

विषय : नई बैंक पासबुक जारी करने के लिए अनुरोध

महाशय,
मैं मोनू कुमार सिंह, आपकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पिछले 5 वर्ष से बचत खाता सक्रिय हूँ| जिसका खाता संख्या : 1010XXX25 है | मै आपको सूचित करना चाहता हूँ की कल गोपालगंज हॉस्टल से सिवान आ रहा था, रास्ते में मेरा बैग चोरी हो गया, जिसमे मेरा पासबुक रखा हुआ था वो भी गुम हो गया |

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरे खाता के सम्बन्ध में पासबुक जारी करने का कृपया प्रदान करे | इस आवेदन के साथ अपनी आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो संलग्न कर रहा हूँ|

आपका विश्वासी,
नाम : मोनू कुमार सिंह
खाता संख्या : 1010XXX25


Passbook Kho Jane par Application

आशा करता हूँ मेरे द्वारा डी गई जानकारी से आप “बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? Passbook Kho jane par Application” के बारे में जान पाए होंगे |

Thana me application Kaise likhe | थाना प्रभारी को आवेदन पत्र

Character Certificate Application in Hindi | स्कूल / कॉलेज से आचरण प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *