[2024] Sarpanch ko Application Kaise Likhe | सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

Sarpanch ko Application Kaise Likhe : नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी कारण से अपने पंचायत के सरपंच को आवेदन या शिकायत पत्र लिखना चाहते है, तो आसानी से लिख सकते है-


सरपंच के कार्य की लिस्ट


सरपंच के कार्य की लिस्ट

प्रशासन: सार्वजनिक सेवाएं और सुविधाएं की देख रेख और सुविधाएं प्रदान करना।

प्रतिनिधित्व: विभिन्न मंचों और बैठकों में शहर और उसके निवासियों का प्रतिनिधित्व करें, और संबंधित अधिकारियों को उनकी चिंताओं और जरूरतों को संप्रेषित करें।

विकास: इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास परियोजनाओं की योजना और कार्यान्वयन सहित गांव के देख रेख करना |

सामुदायिक जुड़ाव: स्थानीय समुदाय के साथ सकारात्मक संबंध बनाना और सामुदायिक मुद्दों और चिंताओं को दूर करने के लिए समुदाय के नेताओं और निवासियों के साथ काम करना।

निर्णय लेना: परिषद और अन्य इच्छुक पार्टियों के परामर्श से निर्णय लेना और कार्रवाई करना जिससे शहर और इसके निवासियों को लाभ हो।

कानून और व्यवस्था का रखरखाव: गांव में कानून और व्यवस्था का रखरखाव सुनिश्चित करें और आपराधिक और कानून प्रवर्तन मुद्दों को हल करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ काम करें।

वित्तीय प्रबंधन: संग्रह और आय के उपयोग सहित गांव के वित्त का प्रबंधन करें, और बजट और वित्तीय रिपोर्ट तैयार करें।


Sarpanch ko Application Kaise Likhe Sample


सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
फलपुरा, सिवान
बिहार

तिथि : 10 फरवरी, 2023

विषय : गाँव में नाली निर्माण हेतु आवेदन पत्र |

महोदय सविनय निवेदन है कि मैं आपके पंचायत फलपुरा के रसूलपुर के निवासी हूँ | श्रीमान आपको सूचित करना चाहते है कि मेरे गाँव में नाली नहीं होने के कारण पानी निकासी की समस्या हो रही है |

अभी नया रोड बना कुछ महीना पहले बना था, जो टूटने के कगार पर है क्योकि गाँव के अधिकतर लोग अपनी पानी की निकासी रोड पर ही करते है |

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे गाँव में नाली निर्माण कराने की कृपा प्रदान करे, जिसके लिए समस्त जनता आभारी रहेगी|

आपका विश्वासी,
मुकेश बाबु छोलेवाला (युवा नेता) और समस्त ग्रामवासी
ह्स्त्ताक्षर


Sarpanch ko Application Kaise Likhe

बंशावली बनवाने हेतु सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखें?


सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
गोपालपुर, सिवान
बिहार

दिन्नांक : 10 फरवरी, 2023

विषय : जमीन सर्वे हेतु बंशावली बनानें हेतु |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अच्छेलाल, पुत्र गोरख सिंह, ग्राम गम्हरिया, वार्ड नंबर -09 का स्थायी निवासी हूँ, जो की पंचायत फलपुरा के अंतर्गत आता है | हमें जमीन सर्वे में बंशावली की की आवश्यकता है|

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हमरे उपरोक्त बातो पर ध्यान देते हुए निम्न प्रकार का बंशावली निर्माण करने की कृपा प्रदान करें |

वंश ———— दादा जी का नाम ————–पिता का नाम——————–पुत्र का नाम |

इसी प्रकार जिनका नाम बंशावली में है दर्ज करने कि कृपा प्रदान करे | इसके लिए सदा आभारी रहेंगे|

आपका विश्वासी,
नाम : अच्छेलाल
पुत्र गोरख सिंह
ग्राम गम्हरिया,


इस आर्टिकल के मध्यम से आप “Sarpanch ko Application Kaise Likhe | सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?” जान पाए होंगे |

2 thoughts on “[2024] Sarpanch ko Application Kaise Likhe | सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?”

Leave a Comment