Thana me application Kaise likhe | थाना प्रभारी को आवेदन पत्र

By | March 12, 2023

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “थाना प्रभारी को आवेदन पत्र, Thana me application Kaise likhe“, के बारे में जान पायेंगे |

अगर आप किसी कारण से थाना प्रभारी को आवेदन लिखना चाहते है तो, आप आसानी से लिहे सकते है – थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखने के मुख्य कारण निम्नलिखित है –

  • लड़ाई – झगडा
  • फर्जी तरीके से पैसे की निकासी,
  • धोखाधड़ी
  • जमीनी विवाद,
  • चोरी- लूट पात, आदि , तो आप आवेदन के माध्यम से शिकायत कर सकते है |

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखते ध्यान देनी वाली बाते-

आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बातो का ध्यान देनी चाहिए-

  • शिकायतकर्ता /सूचनाकर्ता का नाम और पत्ता |
  • घटना होने का समय तारीख |
  • पीड़ित का नाम |
  • घटना कैसे हुई |
  • घटना से होने वाला नुकसान , आदि |

Thana Prabhari ko application in Hindi | थाना प्रभारी को आवेदन पत्र नमूना |


सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
[थाना का पत्ता ]

तिथि : […/…./….]

विषय :- लडाई-झगड़ा के समबन्ध में / चोरी के सम्बन्ध में /

महाशय,………………………..संबोधन

[…………………
………………
…………………] विषय वस्तु

आपका धन्यवाद,……………अभिवादन
भवदीय,
नाम


Thana me application Kaise likhe | घर में चोरी हो जाने की एफ. आई. आर दर्ज करवाने सम्बन्धी आवेदन पत्र


56/45, मोहन नगर
जनकपुरी, न्यू दिल्ली
दिंनाक : 11 मार्च, 2023

सेवा में,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
जनकपुरी, न्यू दिल्ली

विषय : घर में हुई चोरी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए |

महोदय,
मेरा नाम रामू है और में मोहन नगर का निवासी हूँ |कल रात में मेरे घर में चोरी हो गई | चोर मेरे मकान का ताला तोड़कर घर में रखा हजारो रूपये का सामान उठा ले गए | जिस समय यह वारदात हुई में अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था | देर रात को जब हम सभी घर वापस लौटे, तो देखा मकान का ताला टुटा हुआ था |

हम दौड़कर जब मकान में गए तब वहा देखा कि सारा समान अस्त व्यस्त पड़ा था | अलमारी का ताला टुटा हुआ था और अलमारी में राखी सभी गहने, पैसे और जेवरात गायब थी जो की कम से कम 5 लाख का था | घर में रखा मोबाइल फ़ोनभी चोर उठा ले गए |

चोरी की इस घटना ने मेरे पुरे परिवार को सदमे में है | आपसे निवेदन है कि चोरी की इस रिपोर्ट को दर्ज कर, जल्द से जल्द चोरो को पकड़ हमें हमारा चोरी हो गया सामान वापस दिलवाने का कृपा करे |
धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : रामू
मोबाइल नंबर :
हस्ताक्षर :


Thana me application Kaise likhe थाना प्रभारी को आवेदन पत्र

मोबाइल चोरी होने पर एफ. आई. आर दर्ज करवाने सम्बन्धी आवेदन पत्र – यहाँ क्लिक करे

मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन | Mobile Chori Application in Hindi


आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप “थाना प्रभारी को आवेदन पत्र, Thana me application Kaise likhe“, के बारे में जान पायें होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *