letter in Hindi to Principal : इस आर्टिकल के माध्यम से आप प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें?, के बारे में जान पायेंगे |
प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र विद्यार्थी के द्वारा मुख्यत अवकाश, फी माफी, विषय परिवर्तन, समय परिवर्तन, चरित्र प्रमाण पत्र, दण्ड से मुक्ति आदि के लिए लिखा जाता है | पत्र लिखते समय छात्र को इस बात की ध्यान देना चाहिए कि उसमे लिखी पत्र में असत्य बातो का उल्लेख न हो|
यदि ऐसा हो जाता है, तो सम्बंधित अधिकारी का आप पर से विश्वास तो उठता ही है, भविष्य में आप इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है |
बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखे? letter in Hindi to Principal
567, आर्य नगर,
कानपुर|
दिन्नांक 23 जून, 2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय मध्य विद्यालय,
पनकी, कालोनी,
कानपूर |
विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं का छात्र हूँ | मुझे कल रात से बहुत तेज बुखार है | डॉक्टर ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी है| इस कारण मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता है | कृपया, मुझे दो दिन 23 जून से 24 जून 2023 तक अवकाश प्राप्त करने की कृपा करे|
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : मुकेश सिंह
अनुक्रमांक : 5
कक्षा : आठवीं
इस प्रकार आप “letter in Hindi to Principal | प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें” के बारे में जान पायेंगे|