letter in Hindi to Principal | प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

By | September 23, 2023

letter in Hindi to Principal : इस आर्टिकल के माध्यम से आप प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें?, के बारे में जान पायेंगे |

letter in Hindi to Principal प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें

प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र विद्यार्थी के द्वारा मुख्यत अवकाश, फी माफी, विषय परिवर्तन, समय परिवर्तन, चरित्र प्रमाण पत्र, दण्ड से मुक्ति आदि के लिए लिखा जाता है | पत्र लिखते समय छात्र को इस बात की ध्यान देना चाहिए कि उसमे लिखी पत्र में असत्य बातो का उल्लेख न हो|

यदि ऐसा हो जाता है, तो सम्बंधित अधिकारी का आप पर से विश्वास तो उठता ही है, भविष्य में आप इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है |

बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखे? letter in Hindi to Principal


567, आर्य नगर,
कानपुर|

दिन्नांक 23 जून, 2023

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय मध्य विद्यालय,
पनकी, कालोनी,
कानपूर |

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय की कक्षा आठवीं का छात्र हूँ | मुझे कल रात से बहुत तेज बुखार है | डॉक्टर ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी है| इस कारण मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता है | कृपया, मुझे दो दिन 23 जून से 24 जून 2023 तक अवकाश प्राप्त करने की कृपा करे|

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : मुकेश सिंह
अनुक्रमांक : 5
कक्षा : आठवीं


letter in Hindi to Principal

इस प्रकार आप “letter in Hindi to Principal | प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें” के बारे में जान पायेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *