इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Badhai Patra in Hindi | मित्र को बधाई पत्र |” के बारे में जान पायेंगे |
बधाई पत्र
बधाई पत्रों के माध्यम के द्वारा ख़ुशी का इजहार किया जाता है | ये पत्र किसी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना देने, अच्छी नौकरी मिलने, परीक्षा में सफलता प्राप्त करने, विदेश यात्रा करने, राजनीति में जीत हासिल करने, कोई गाड़ी खरीदने, शादी की सालगिरह मनाने, त्यौहार आदि मनाने पर लिखा जाता है |
कुछ बधाई पत्र इस प्रकार है –
अपने मित्र को बधाई पत्र | Apne Mitra ko Badhai Patra
अपने मित्र को उसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए
65, कवि नगर,
आगरा |
दिनांक 17 मार्च, 2023
प्रिय मित्र रवि,
सप्रेम नमस्ते !
20 मार्च को तुम्हारा 20वीं जन्म-दिवस है | तुम्हारे जन्म-दिन के इस मौके पर मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ| मै परमपिता परमेश्वर से तुम्हारी दीर्घायु की कामना करता हूँ | तुम जीवन-पथ पर समस्त सफलताओं के साथ अग्रसर रहो और यह दिन तुम्हारे जीवन में ढेरो खुशियाँ लाए |
इन्ही कामनाओ के साथ,
तुम्हारा परम मित्र,
मोनू साहब
apne mitra ko badhai patra | mitra ko badhai patra
अपने मित्र को उसकी बहन के विवाह पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए
65, कवि नगर,
आगरा |
दिनांक 17 मार्च, 2023
प्रिय मित्र रवि,
सदा खुश रहो |
मुझे यह जानकर भुत ख़ुशी हुई कि दीदी मोनिका का विवाह 15 मार्च को था | हालाँकि दीदी के विवाह का निमंत्रण पत्र मुझे समय पर मिल गया था | मैंने आने का कर्यक्रम भी बनाया था, किन्तु अचानक आई व्यस्तता के कारण आ न सका | इसका मुझे खेद है | मैं इस हेतु क्षमा चाहता हूँ|
ईश्वर हमारी बहन के वैवाहिक जीवन में सुख समृधि की वर्षा करे | उनका भावी जीवन खुशियों से भरा रहे, यही मेरी हार्दिक इच्छा है | दीदी के विवाह पर मेरे तरफ से बधाई | माता पिता को चरण-स्पर्श | शांतनु को मेरा प्यार |
मेरे तरफ से पुनः बधाई स्वीकार करो |
तुम्हारा मित्र,
मोनू दिलदार
Nimantran Patra in Hindi | आमंत्रण पत्र हिंदी में कैसे लिखे ?
इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Badhai Patra in Hindi | मित्र को बधाई पत्र |” के बारे में जान पायें होंगे |