Bank Manager ko Application in Hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें ?

इस आर्टिकल के माध्यम से आप ”Bank Manager ko Application in Hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें, बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे?, मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखे?के बारे में जान पायेंगे|

Bank Manager ko Application in Hindi बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें

बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें?

अगर आप अपने बैंक खाता के किसी बदलाव के लिए आवेदन देना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक मैनेजर को निम्नलिखित प्रकार के बदलाव के लिए आवेदन लिख सकते है-

  • एटीएम कार्ड खो देने पर नया बनवाने के लिए या नया एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए|
  • बैंक स्टेटमेंट  के लिए|
  • पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या कोई और कांटेक्ट इनफार्मेशन में बदलाव|
  • ऋण के लिए आवेदन करना चाहते हैं या ऋण बंद करना|
  • चेक बुक के लिए अप्लाई|
  • बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए|
  • बैंक खाता एक शाखा से दूसरे शाखा स्थानांतरण करना|

बैंक मैनेजर को आवेदन के मुख्य भाग |

बैंक मैनेजर को आवेदन लिखते समय हमें निम्न बिन्दुवो का ध्यान देनी चाहिए-

  • आवेदक का पता
  • खाता की जानकारी
  • तिथि-दिनांक
  • सम्बोधन
  • अभिवादन
  • मूल भाग
  • हस्ताक्षर

बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे?


दिनांक :- 31/12/2022

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक

शीतलपुर, छपरा

बिहार

विषय :- बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु|

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम सोनू सिंह है, आपकी बैंक शाखा में हमारी अकाउंट है| जिसका खाता संख्या – 1025XXXXXX21 है| मै अपने व्यक्तिगत कारणों से अपने इस खाते को महराजगंज सिवान, जिसका ब्रांच कोड :- 2565xx पर स्थानांतरण करवाना चाहता हूँ|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरे खाता को दूसरे खाता में स्थानांतरित करने की कृपया प्रदान करे| इस आवेदन के साथ अपना आधार कार्ड और पासबुक की कॉपी अनुलग्न कर रहा हूँ|

धन्यवाद !

आपका विश्वासी,

नाम :- सोनू कुमार सिंह

खाता संख्या :- 1025XXXXXX21

मोबाइल नंबर :- +918956xxxx25


Bank Manager ko Application in Hindi |

बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र

 मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखे?


दिनांक : 31/12/2022

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक
करोल बाग
न्यू दिल्ली

विषय : मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन |

महाशय,
सविनय निवेदय की मेरा नाम मोनू सिंह है| मेरा खाता क्रमांक संख्या 1558xxxx25 है जो की विगत 10 वर्षो से चल रहा है| पिछले साल मेरा मोबाइल चोरी हो गई, और किसीव्यक्तिगत कारणों से अपना मोबाइल नंबर दुबारा ले नहीं पा रहा हूँ|

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरा नया मोबाइल नंबर +918956XX2556 बदलने की कृपया प्रदान करे, जिसका मै सदा आभारी रहूँगा|

आपका वुश्वासी,
नाम : मोनू सिंह
खाता क्रमांक संख्या 1558xxxx25
पता : H N 58, करोल बाग, न्यू दिल्ली
मोबाइल नंबर : 1558xxxx25


Bank Account Mobile Number Change letter in Hindi

मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन

इस आर्टिकल के माध्यम से आप ”Bank Manager ko Application in Hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें, बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे?, मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखे?के बारे में जान पाए होंगे|

1 Comment

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ease Computer Notes © 2024 Frontier Theme