इस आर्टिकल के माध्यम से आप “ई-मेल क्या है Email Kya Hai ? ई-मेल का मतलब क्या होता है” के बारे में जान सकते है –
Email Kya Hota Hai? ई-मेल क्या है ? ई मेल का मतलब क्या होता है ? Email Kya Hai ?
ई-मेल दो शब्दों के मेल से बना है ‘ई+मेल’, ई से अभिप्राय है इलेक्ट्रॉनिक्स जबकि मेल का हिंदी पर्याय है डाक | इस प्रकार खा जा सकता है कि विधुत के वेग समान भेजी जाने वाली डाक, इलेक्ट्रॉनिक मेल अथवा ई-मेल कहलाती है |
अंतरराष्ट्रीय व्यापार शब्द के रूप में प्रयोग में लाये जाने वाले संचार के रूपों में से ईमेल भी एक रूप है | ईमेल का प्रयोग बड़े पैमाने पर विशेष रूप से होता है | अनुरोध करने, सिफारिश करना, निर्देश बैठक आदि कार्यो और संवाद स्थापित करने में ईमेल का प्रयोग किया जाता है | ईमेल राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रेता और विक्रेता के बीच संचार का सस्ता और सर्वोतम माध्यम है |
आज कंप्यूटर के दौर में ईमेल के द्वारा ऑनलाइन पत्र भेजे जाते है | ऑनलाइन भेजे जाने वाले पत्र पलक झपकते ही अपने गंतव्य तक पहुच जाते है | इस प्रकार पत्र को इन्टरनेट से सहायता से ईमेल के द्वारा प्रेषिती तक पहचाना ऑनलाइन पत्र या ई पत्र कहलाता है |
ऑनलाइन पत्र भेजने के लिए प्रेषक और प्रेषति दोनों के पास अपनी वैध ईमेल आईडी होनी चाहिए | ईमेल के जरिये न सिर्फ संदेशो का बल्कि डिजिटल दस्तावेज, विडियो, ऑडियो, फोटो आदि संलग्न कर के किसी दुसरे ईमेल आईडी पर भेजा या प्राप्त किया जा सकता है | वर्तमान में बहुत वेबसाइट है जो ईमेल आईडी बनाने की सुविधा उपलब्ध करती है – जीमेल, याहू, हॉटमेल आदि उनमे से मुख्य है |
ई-मेल पत्ते के घटक
ई मेल पत्ते के तीन घटक होते है –
यूजर नेम ( उपयोगकर्ता का नाम)
प्रतीक (@)
डोमेन नेम (जीमेल, याहू, आदि)
ई-मेल की आवश्यकता | ईमेल की विशेषताएं
ई-मेल की आवश्यकता निम्न है –
1. आज जीवन में प्रतिदिन के कार्यो में व एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने की लिए ईमेल की आवश्यकता होती है|
2. कम्पनी के उत्पादनकर्ता का ग्राहकों अथवा उपभोग्कता के साथ सम्बन्ध स्थापित करने के लिए ई-मेल की आवश्यकता होती है | उपभोक्ता शीघ्र ही कंपनी को उत्पाद से सम्बंधित समस्या को अवगत करा सकता है तथा अपना सुझाव भी दे सकता है |
3. जानकारी अथवा सन्देश को किसी भी व्यक्ति तक अति शीघ्र पहुचाने के लिए ई-मेल की आवश्यकता होती है |
4. माउस के एक क्लिक से अपनी शिकायत, समस्या , निमंत्रण, शुभकामना के सम्बंधित व्यक्ति तक पँहुचाने के लिए ई-मेल को प्रयोग में लाया जाता है |
5. ईमेल एक सुविधाजनक संचार पद्धति है | इसके माध्यम से बिना किसी भी कोने में कोने में बैठे व्यक्ति, सगे सम्बंधित से संपर्क स्थापित करने के लिए ईमेल की आवश्यकता होती है|
6. ईमेल के द्वारा कम खर्च और कम समय में सन्देश पहुचाया व प्राप्त किया जा सकता है |
अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र | Experience Certificate in Hindi
बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? Passbook Kho jane par Application
Facebook Profile lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने का आसान तरीका |