Experience Certificate in Hindi : इस आर्टिकल के माध्यम से आप अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिख सकते है |
अनुभव प्रमाण पत्र क्या है ?
जब आप किसी कंपनी या संस्था को छोड़कर किसी दूसरी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते है, तब यह नई कम्पनी आपसे पूर्व अनुभव के प्रमाण पत्र की मांग करती है| यह अनुभव प्रमाण पत्र वह कम्पनी या संस्था देती है, जहाँ आपने पूर्व में सेवाएँ दी है | अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कम्पनी के मुख्य कार्यकर्ता या मेनेजर को पत्र लिखा जाता है |
अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र |
दिनाक : 18 अप्रैल 2023
सेवा में
श्री मान प्रबंधक महोदय ,
रामनाथ इलेक्ट्रिक
गोपालपुर ,
सिवान |
विषय : अनुभव प्रमाण पत्र लेने हेतु आवेदन -पत्र|
महोदय ,
मैं आपके कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर मार्च 2017 से कार्यरत हू | मैंने कुछ दिन पहले कानपुर में मैनेजर के पोस्ट के लिए लिए आवेदन किया था और मैं वहा चयनित भी हो चूका हूँ| जो कंपनी के रिजाइन का टाइम 30 दिनों का होता है वो मैं पहले ही पूरा कर चूका हूँ|
अत : आपसे निवेदन है की आप मुझे 15 अप्रैल 2023 से पहले मेरा अनुभव प्रमाण पत्र देने का कृपा प्रदान करे|
धन्यवाद |
भवदीय
हस्ताक्षर………….
अरुण कुमार
Experience Certificate in Hindi | अनुभव प्रमाण पत्र experience certificate in Hindi
अनुभव प्रमाण पत्र का नमूना
दिन्नांक : 27 जुलाई, 2023
रामनाथ इलेक्ट्रिक
प्रमाणित किया जाता है कि श्री अरुण कुमार पुत्र श्री हरिलाल, पत्ता – सिवान बिहार, इस कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है|
श्री अरुण कुमार एक परिश्रमी और आत्मविश्वासी युवक है | कंपनी में कार्यकाल के दौरान उनका कार्य संतोषजनक रहा है |
हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते है|
हस्ताक्षर………..
बैंक का पासबुक खो जाने पर क्या करे? Passbook Kho jane par Application
Facebook Profile lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने का आसान तरीका |