Resignation letter in Hindi | रिजाइन लेटर कैसे लिखे?

Resignation letter in Hindi : इस आर्टिकल के माध्यम से आप रिजाइन लेटर कैसे लिखे के बारे में जान पायेंगे और आसानी से रिजाइन लेटर लिख पायेंगे |

रिजाइन लेटर (Resign Letter ) को हिंदी में त्याग पत्र कहते है | जब किसी कर्मचारी को किसी कारण से अपने वर्तमान कंपनी से नौकरी छोड़ना चाहता है , तो उसके लिए अपने वर्तमान कंपनी को सूचित करता है और कुछ अवधि पूरा करता है | उस अवधि को पूरा करने के लिए कर्मचारी को त्याग पत्र देना होता है |

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में एक नौकरी मिल पाना मुश्किल है, वहीँ बहुत से लोग एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी के लिए कोशिश करते रहते है| जब यह दूसरी नौकरी मिल जाती है, तब इसे ग्रहण करने से पूर्व एक व्यक्ति को अपनी पहली कंपनी अथवा संस्थान में एक त्याग पत्र, जिस अंग्रेजी में रिजाइन लेटर कहा जाता है, देना पड़ता है|

इस पत्र में सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा उन बांतो का उल्लेख किया जाता है , जिस कारण वह नौकरीछोड़ रहा होता है –

त्याग पत्र में क्या शामिल करें ?

अगर आप त्याग पत्र देना चाहते है, तो त्याग पत्र लिखते समय नीचे दीये गए बिन्दुवो को ध्यान रखे-

  • प्रणाम
  • आपका इरादा और प्रस्थान की तारीख
  • छोड़ने का आपका कारण
  • परिवर्तन में सहायता करने का प्रस्ताव
  • संपर्क जानकारी, आदि
  • आपको धन्यवाद

Hindi Resign letter | प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा पत्र| Resignation letter in Hindi


सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
एम इ लिमिटेड,
जमशेदपुर

विषय – नौकरी से त्याग पत्र देने के संदर्भ में |

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं रामू कुमार आपकी कंपनी एन जूनियर क्लर्क के पद पर हूँ, मुझे यहाँ काम करना काफी पसंद है लेकिन जिस प्रकार काम कंपनी के द्वारा कराया जाता है उसके अनुसार वेतन नहीं दिया जाता है | साथ ही मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है इसलिए मैं त्याग पत्र लिख रहा हूँ|

मैंने इस कंपनी से बहुत कुछ सीखा है मैंने यहाँ 2 साल काम किया है और इस 2 वर्ष में मैंने बहुत से अनुभव हासिल किया है | मैं उम्मीद करता हूँ की कंपनी अपने शिखर तक पहुंचे |
धन्यवाद !

आपका विश्वासी,
रामू कुमार
जूनियर क्लर्क


Resign letter in Hindi | कंपनी रिजाइन लेटर हिंदी में


Resignation letter in Hindi रिजाइन लेटर कैसे लिखे

Resign letter Hindi | कंपनी रिजाइन लेटर हिंदी में


सेवा में,
श्रीमान मेनेजर साहब,
ABES टेक्नोलॉजी
सिवान

विषय : नौकरी से त्याग पत्र देने के संदर्भ में

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं संतोष कुमार आपके कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हूँ| मेरा चयन सरकारी नौकरी में हो गया है जिसके कारण आपके कंपनी से कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट से रिजाइन दे रहा हूँ|

मैंने इस कंपनी में 2 साल काम किया जिससे मुझे काफी कुछ सिखने को मिला | मैं उम्मीद करता हूँ आने वाले समय में यह कंपनी और शिखर तक पहुंचे|

धन्यवाद !

आपका विश्वासी
संतोष कुमार
कंप्यूटर ऑपरेटर


Resign letter Hindi Mein | Resignation letter format in Hindi


Resign letter Hindi Mein Resignation letter format in Hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “Resignation letter in Hindi | रिजाइन लेटर कैसे लिखे”, के बारे में जान पाये होंगे|

letter in Hindi to Principal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ease Computer Notes © 2024 Frontier Theme