Chutti ke liye Prathna Patra | छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

इस आर्टिकल के माध्यम से ” Chutti ke liye Prathna Patra, छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, Chutti ke liye Application in Hindi, chutti ke liye application, hindi chutti patra, application chutti ke liye” के बारे में जान पायेंगे 

लीव एप्लीकेशन क्या है ?

लीव एप्लीकेशन एक आवेदन होता है, जिसके माध्यम से आप अपने उच्च अधिकारियों से आवेदन के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन करते है | जब भी आप आवेदन लिखे, उसमेछुट्टी के लिए वैध कारणों का उल्लेख करे |

जब भी आप आवेदन लिखते हैनिम्न बिंदुओं पर ध्यान दें, जिन्हें इसे लिखते समय शामिल किया जाना चाहिए।

  • अभिवादन
  • विषय
  • संबोधन
  • विषय वस्तु
  • अभिवादन के साथ समाप्ति
  • अभिनिवेदन

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप | Chutti ke liye Prathna Patra Sample


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
(विद्यालय का नाम)
(विद्यालय का पत्ता)

दिनांक : दिन/महीना/वर्ष

विषय : (………)

महाशय/महोदया

[…………………….
……………………]विषय वस्तु

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम :
वर्ग :
रोल नंबर :
मोबाइल नंबर :


Chutti ke liye Application in Hindi SAMPLE


छुट्टी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप Chutti ke liye Prathna Patra Sample

विद्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के टिप्स

जब भी आप छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते है निम्न टिप्स का पालन करे

  • आप कोई एक कारण चुने जो वास्तविक और मान्य प्रतीत होता है |
  • आवेदन पत्र हमेशा संक्षिप्त में लिखना चाहिए जो 60-80 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • आवेदन में आपके द्वारा उल्लिखित विवरणों की दोबारा जांच करें।
  • अभिभावक का संपर्क नंबर भी प्रदान कर सकते हैं |

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को दो के लिए आवेदन पत्र | Chutti ke Liye Application


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
डी ए वी स्कूल,
पटना, बिहार

दिनांक : 27 जनवरी, 2023

विषय : बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रामू गुप्ता है और मेरा रोल नंबर 15 और कक्षा 10वी का विद्यार्थी हूँ | आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मै कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ |डॉक्टर ने उपचार के लिए 2 दिनों की दवा दी है और आराम की सलाह दी है | इस कारण से मै विद्यालय में 2 दिन आने में असमर्थ हूँ|

अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे 27/01/2023 से 29/01/2023 तक का अवकाश देने की कृपा करें| आपका अति कृपा होगी |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : रामू गुप्ता
कक्षा : 10वी
रोल नंबर : 15
मोबाइल : 872525XX25


बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को दो के लिए आवेदन पत्र | Chutti ke Liye Application

शादी समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन कैसे लिखें? application chutti ke liye


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
राजकीय मध्य विद्यालय,
गम्हरिया, बिहार

दिनांक : 27 जनवरी, 2023

विषय : शादी समारोह में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र |

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सोनू झा है और मेरा रोल नंबर 01 और कक्षा 10वी का विद्यार्थी हूँ | आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे बड़े भाई कि शादी का विवाह दिनांक 30 जनवरी 2023 को होना निश्चित हुआ है | बारात हमारे घर से रामपुर उत्तर प्रदेश जाएगी |

अतः आपको सूचित करना चाहता हूँ की मै 27 जनवरी से 02 फरवरी तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ अवकाश देकर कृतार्थ करें | कृपा के लिए आभारी हूँ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : सोनू झा
कक्षा : 10वी
रोल नंबर : 01
मोबाइल : 872525XX25


Hindi Chutti Patra | छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

शादी समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन कैसे लिखें application chutti ke liye

इस आर्टिकल के माध्यम से ” छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, Chutti ke liye Application in Hindi, chutti ke liye application, hindi chutti patra, application chutti ke liye, application of computer” के बारे में जान पाए होंगे |

1 thought on “Chutti ke liye Prathna Patra | छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?”

Leave a Comment