इस आर्टिकल के माध्यम से आप “वेतन बढाने के लिए आवेदन | Salary ke Liye Application in Hindi, salary badhane ke liye application, advance salary application in hindi” के बारे में जान पायेंगे |
अगर आप किसी कंपनी, संस्था और निजी कार्यालय में काम करते और सैलरी बढ़ाने, सैलरी बकाया और अग्रिम वेतन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से कर सकते है-
सैलरी बढ़ाने के आवेदन का कारण |
सभी कंपनी , संस्था और निजी कार्यालय हर साल स्वचालित वेतन बढाते है, अगर आप किसी कंपनी में बहुत दिनों से काम कर रहे है जैसे की 2-3 वर्ष हो गए है और आपका वेतन नहीं बढ़ा है तो आप आवेदन के माध्यम से अपने बॉस को आवेदन कर सकते है |
सैलरी बकाया के आवेदन का कारण |
अगर आप किसी कंपनी में काम करते है और आपको पीछले 2 से 3 महीनो से सैलरी की भुगतान नहीं हुआ और और आपका दैनिक कार्यो में पैसो के कारण समस्या आ रहा है | आपकी सैलरी बहुत दिनों से बकाया तो आप सैलरी बकाया के आवेदन अपने बॉस या कंपनी से कर सकते है|
अग्रिम वेतन के लिए आवेदन का कारण |
अगर आप किसी निजी कारणों से जैसे शादी-विवाह, घर, गाड़ी खरीदने, आदि के लिए अपने कंपनी से अग्रिम वेतन के लिए आवेदन कर सकते है |
[ SAMPLE] Salary ke liye application in hindi | salary badhane ke liye application | advance salary application in hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(कंपनी का नाम),
(कंपनी का पता)
तिथि – (…../……/)
विषय : (………)
महाशय/महोदया
[…………………….
……………………]विषय वस्तु
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम :
विभाग :
कर्मचारी कोड :
Salary ke Liye Application in Hindi | बकाया वेतन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ?
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक महोदय,
पी एम इलेक्ट्रिक, नॉएडा,
उत्तर प्रदेश
तिथि : 29 जनवरी, 2023
विषय : बकाया वेतन भुगतान के संदर्भ हेतु |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है मेरा नाम प्रकाश है और आपके कारखाना में टेस्टिंग विभाग में पीछले 5 वर्षो से कार्यरत हूँ | पीछले 4 वर्षो से कंपनी में कभी वेतन सम्बन्धी कोई समस्या नहीं हुई है, लेकिन इस वर्ष से पिछले 3 महीनो से मेरा वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है | मेरी परिवार का आजीविका मेरी सैलरी से ही होती है, लेकिन पीछले 3 महीनो से पेमेंट नहीं होने से समस्या हो रही है |
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे पीछले 3 महीनो का वेतन का शीघ्र भुगतान कर जिससे मेरे और मेरे परिवार की वित्तीय समस्या का समाधान हो सके | आपके अति कृपा होगी |
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम : प्रकाश
विभाग : टेस्टिंग
कर्मचारी कोड : 3445

वेतन बढाने के लिए आवेदन | salary badhane ke liye application
सेवा में ,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक महोदय,
दया इंडस्ट्री, करोल बाग,
न्यू दिल्ली
तिथि : 29, जनवरी, 2023
विषय :- सैलरी वृद्धि हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम संजय झा है मैं पिछले 5 वर्षों से आपकी कंपनी में सुपरवाइजर पद पर काम कर रहा हूं। मैंने अपने काम को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ पिछले 5 वर्षो से कर रहा हूँ लेकिन मेरी सैलरी में एक भी बार वृद्धि नहीं हुई है | अभी मुझे ₹20000 /- वेतन प्राप्त हो रहा है जो की महंगाई को देखते हुए बहुत कम है।
अंत: आपसे अनुरोध है कि मेरे मासिक वेतन में कम से ₹10000 की वृद्धि की जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी,
संजय झा
सुपरवाइजर
एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? advance salary application in hindi
सेवा में ,
श्रीमान कारखाना निर्देशक,
गोपाल जी ग्रुप,
न्यू दिल्ली
विषय- शादी के लिए अग्रिम वेतन के आवेदन हेतु |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रवि कुमार है और मै वीगत 4 वर्षो से आपके कम्पनी में सिविल इंजिनियर के पद पर कार्यरत हूँ | आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरी शादी 14 फरवरी को को होना निश्चित हुआ है |
आपसे निवेदन है कि मुझे शादी के लिए अग्रिम वेतन के रूप में 300000 रूपये देने का कृप्या प्रदान करे | मेरी इस अग्रिम वेतन का भुगतान मेरे आने वाली 1 वर्षो की सैलरी से 25000 प्रति महीने के हिसाब से किया जाए |
अतः श्रीमान आप से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया मुझे अग्रिम वेतन का लाभ लेने की अनुमति दें। जिसके लिए आपकी अति कृप्या होगी |
धन्यवाद !
आपका विश्वासी,
रवि कुमार
सिविल इंजिनियर

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “वेतन बढाने के लिए आवेदन | Salary ke Liye Application in Hindi, salary badhane ke liye application, advance salary application in hindi” के बारे में जान पाए होंगे |
Pingback: बंधन बैंक वैकेंसी 2023 | बंधन बैंक न्यू भर्ती 2023 | Bandhan Bank Recruitment 2023 | Bandhan Bank Vacancy 2023 - Application & Essay
Pingback: University ko Application Kaise Likhe | महाविद्यालय को आवेदन कैसे लिखें? - Application & Essay