FIR application in Hindi | एप्लीकेशन फॉर पोलिस स्टेशन इन हिंदी |

By | January 11, 2023

इस आर्टिकल के माध्यम से आप ” FIR application in Hindi, एप्लीकेशन फॉर पोलिस स्टेशन इन हिंदी, police complaint application in hindi, fir format in hindi, fir application format hindi” के बारे में जान पायेंगे|

FIR application in Hindi एप्लीकेशन फॉर पोलिस स्टेशन इन हिंदी

अगर आप किसी कारण से एफ. आई. आर. के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से कर पायेंगे| एफ. आई. आर का फुल फॉर्म First Information Report होता है जिसको हिंदी में प्रथम सूचना रिपोर्ट कहते है|

अगर आप किसी कारण से जैसे मारपीट, चोरी, रंगदारी/फिरौती, आदि के कारण एफ. आई. आर करने के लिए आवेदन करना चाहते इस तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से कर सकते है|

प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ. आई.आर.) की जरुरत तब पड़ती है, जब मामला ‘पुलिस केस’ से सम्बन्धित हो| दीवानी एवं फौजदारी एवं अन्य आपधारिक मामलो में पुलिस स्टेशन में जो रिपोर्ट लिखवाई जाती है, वह एफ.आई.आर. की ही श्रेणी में आती है|

हालाँकि पुलिस थाने में एफ.आई.आर रजिस्ट्रेशन करवाना आसान नहीं होता है| कई बार एक अतिरिक्त कागज पर पीड़ित की समस्याए लिखकर अथवा लिखवाकर उसकी प्रति को थाने में मोहर लगाकर , फरियादी को दे दी जाती है|

एफ आई आर आवेदन पत्र का प्रारूप | Fir Application Format Hindi

  1. अभिवादन
  2. पत्र प्राप्त करने वाले का पता
  3. दिनांक
  4. विषय
  5. संबोधन
  6. विषय वस्तु
  7. अभिवादन की समाप्ति
  8. अभिनिवेदन

FIR application in Hindi


सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी,
पचरुखी थाना,
सिवान , बिहार – 841241

दिनांक :- 11/03/2022

विषय: स्कूटर चोरी हो जाने के संबंध में।

महाशय,

मेरा नाम रणकुश मिश्रा, पुत्र रामदयाल मिश्रा है और मै गोपालपुर का निवासी हूँ। आज सुवह लगभग 10 बजे मैं अपने स्कूटर से सब्जी खरीदने पचरुखी गया था। पार्किंग में अधिक भीड़ होने के कारण मैंने अपना स्कूटर मुन्ना जी के दुकान के सामने खड़ा किया था ।

जब मैं सब्जी खरीद कर वापस आया तो मुझे मेरी स्कूटर वहां नहीं मिली। मैंने आस-पास सभी जगह खोजबीन की और अनेक लोगों से पूछताछ भी की परन्तु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई | मेरी बाइक 10 माह पुरानी है और इसका लाल रंग है।

मेरी बाइक का अन्य विवरण इस प्रकार है-
कंपनी – हौंडा
मॉडल – एक्टिवा (2022)
रंग – लाल
गाड़ी संख्या – AB52 C1234

अतः आपसे निवेदन है, कि आप मेरे द्वारा दी गयी स्कूटर की चोरी हो जाने की सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिसका मै सदा आभारी रहूँगा| इस आवेदन के साथ अपने आर. सी. पहचान पत्र की कॉपी संलग्न कर रहा हूँ|

आपका विश्वासी,
नाम : रणकुश मिश्रा
ग्राम : गोपालपुर
जिला : सिवान


स्कूटर चोरी होने पर एफआईआर के लिए आवेदन


FIR application in Hindi एप्लीकेशन फॉर पोलिस स्टेशन इन हिंदी

इस प्रकार आप “FIR application in Hindi, एप्लीकेशन फॉर पोलिस स्टेशन इन हिंदी, एस पी को आवेदन कैसे लिखे?, police complaint application in hindi, fir format in hindi, fir application format hindi” के बारे में जान पाए होंगे|

3 thoughts on “FIR application in Hindi | एप्लीकेशन फॉर पोलिस स्टेशन इन हिंदी |

  1. रामू

    हमने आप की तरह से पत्र लिख लिया है जैसे आपने बताया पर अभी तक मेरे पत्र का कोई जवाब नही आया।क्या गलती हो सकती ही मुझसे।

    Reply
  2. Pingback: Meter Change Application in Hindi | बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन | - Application & Essay

  3. Pingback: Scholarship ke liye Application in Hindi | छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र - Application & Essay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *