University ko Application Kaise Likhe | महाविद्यालय को आवेदन कैसे लिखें?

इस आर्टिकल के माध्यम से आप “University ko Application Kaise Likhe | महाविद्यालय को आवेदन कैसे लिखें” के बारे में जान पाएंगे |

अगर आप किसी कारण से यूनिवर्सिटी को आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

University ko Application Kaise Likhe महाविद्यालय को आवेदन कैसे लिखें

यूनिवर्सिटी को आवेदन लिखने के मुख्य कारण-

यूनिवर्सिटी को आवेदन लिखने के मुख्य कारण इस प्रकार है-

vidyarthi jeevan par nibandh

  • रिजल्ट सुधरवाने हेतु
  • परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशन
  • शुल्क वापसी आवेदन
  • प्रवासन प्रमाणपत्र आवेदन
  • अनुपस्थित आवेदन
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र आवेदन, आदि

यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र लिखने के टिप्स

जब भी आप यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र है निम्न टिप्स का पालन करे

  • आवेदन में आपके द्वारा उल्लिखित विवरणों को सही से लिखे
  • आवेदन पत्र हमेशा संक्षिप्त में लिखने की कोशिश करे जो 60-80 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • आवेदन में आपके द्वारा उल्लिखित विवरणों की दोबारा जांच करें।
  • अपना संपर्क नंबर भी प्रदान करे |

University ko Application Kaise Likhe Sample


सेवा में ,
श्रीमान कुलसचिव महोदय,
(यूनिवर्सिटी का नाम),
(यूनिवर्सिटी का पता)

तिथि – (…../……/)

विषय : (………)

महाशय/महोदया

[…………………….
……………………]विषय वस्तु

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र
(आपका नाम)
(वर्ग)
(क्रमांक संख्या)


University ko Application Kaise Likhe


सेवा में,
श्रीमान कुलपति महोदय
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, सारण, बिहार

विषय : परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित के संबंध में।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश सिंह डी ए वी कॉलेज , सिवान का MA PART-2 का छात्र हूं। महोदय MA PART-2 की परीक्षा हुए चार महीने हो चूके है।

लेकिन अब तक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होने से हम विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कॉलेज में कोर्स पूरा भी नहीं होता और तुरंत अगली परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाती है। जिससे परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं हो पाती है।

अतः महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उचित कथन पर ध्यान दें और परिणाम घोषित करें, जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
मुकेश कुमार
MA PART-2
रोल नंबर – 2525


University ko Application Kaise Likhe

इस प्रकार आप इस आर्टिकल के माध्यम से “University ko Application Kaise Likhe | महाविद्यालय को आवेदन कैसे लिखें” जान पाए होंगे |

1 Comment

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ease Computer Notes © 2024 Frontier Theme