इस आर्टिकल के माध्यम से “Bijli Vibhag ko Application Kaise likhe” के बारे में जान पायेंगे |

अगर आप किसी कारण से जैसे बिजली बिल अधिक आने पर, बिजली मीटर बदलवाने हेतु, बिजली कटौती की शिकायत , बिजली बिल में संशोधन हेतु, गलत मीटर लग जाने पर, बिजली का तार ठीक करने के लिए, नया बिजली कनेक्शन हेतु आदि के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के मध्यम से आसानी से लिख सकते है|
बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने के लिए, आपको निम्न स्थानों पर सूचना शामिल करनी होगी:
- अपना पूरा नाम और पता
- अपने बिजली कनेक्शन क्रमांक
- अपने बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक सुविधाओं की सूची
- संपर्क विवरण के साथ पते और ईमेल
- अपनी स्थानीय सरकार की प्रमाणपत्र की स्कैन की प्रति
संभव हो कि आपको अपने बिजली विभाग के साथ किसी अन्य दस्तावेज़ की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ को समेकित किया है।
बिजली मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
मुख्य अभियंता
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
दिनांक : 18/01/2023
विषय : बिजली मीटर बदलवाने हेतु |
माननीय महोदय,
मेरा नाम रमनदीप है, मैं ग्राम होशियारपुर का निवासी हूँ| महोदय पिछले कुछ दिनों ओला पड़ने के कारण मेरा बिजली मीटर खराब हो गया है| बिजली मीटर खराब होने के कारण मेरे घर में बिजली नहीं आ रही है| जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है|
अतः आपसे नम्र निवेदन है, कि जल्द से जल्द मेरा बिजली का मीटर बदलवाने की कृपा करें| जिसके लिए मै सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
प्रार्थी
नाम :रमनदीप
पता : होशियारपुर
बिजली मीटर नंबर : 2525xx25
बिजली मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन | Bijli Vibhag ko Application Kaise likhe

बिजली बिल अधिक आने पर आवेदन कैसे लिखें?
सेवा में,
मुख्य अभियंता
चंडीगढ़ प्रशासन इंजीनियरिंग विभाग
दिनांक : 18/01/2023
विषय – बिजली बिल अधिक आने हेतु
महोदय,
मेरा नाम रमेश पटेल है, मैं रामदयालपुर का निवासी हूँ| महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मेरा पिछले 10 महीने से बिजली का बिल अधिक आ रहा है| बिजली बिल ज्यादा आने के कारण मुझे आर्थिक परेशानी होती है क्योकि मै उसका पेमेंट नहीं कर पा रहा हूँ|
क्योंकि पहले मेरा बिजली का बिल ₹500 आता था, लेकिन अब ₹1500 के आसपास बिजली का बिल आ रहा है, जबकि मैंने अपने घर में कोई नया उपकरण नहीं लगया है इसलिए मुझे लगता है की बिजली मीटर सही से काम नहीं कर रहा है |
अत: आपसे नम्र निवेदन है की किसी बिजली कर्मचारीको भेजकर एक बार मेरे घर के मीटर को चेक कर लिया जाए| अगर मीटर खराब होने पर उसे बदल दिया जाए, जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा |
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम : रमेश पटेल
पता : रामदयालपुर
बिजली मीटर नंबर : 2525xx26

बिजली कटौती की शिकायत करते हुए पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
मुख्य अभियंता
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार
विषय – बिजली कटौती कम करने हेतु
महाशय,
मेरा नाम राज कुमार हैं, मैं ग्राम रामपुर वार्ड नंबर 41 का निवासी हूं| श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि पिछले कुछ दिनों से हमारे ग्राम रामपुर वार्ड नंबर 41 में अत्यधिक बिजली कटौती हो रही है| बिजली कटौती होने के कारण सभी लोगों लोगो का दैनिक कार्य में समस्या हो रही है|
मेरे ग्राम में पिछले दिनों कोई आपदा भी नहीं आई है लेकिन फिर भी कुछ दिनों से बिजली की लगातार कटौती की जा रही है| महोदय आपसे निवदन है की जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को हमारे ग्राम में सुचारू रूप से चालू करवाने की कृपा प्रदान करें| इसके लिए सम्पूर्ण ग्रामवासी सदा आभारी रहेंगे |
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम : राज कुमार
पता : रामपुर
बिजली मीटर नंबर : 2528xx26

बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र कैसे लिखें? Bijli Vibhag ko Application Kaise likhe
सेवा में
मुख्य अभियंता
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिहार
दिनांक : 19/01/2023
बिषय : बिजली का तार ठीक करवाने हेतु
महोदय,
मेरा नाम दिना नाथ है, मैं नगर सिवान वार्ड नंबर 7 का निवासी हूं| महाशय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं पिछले सप्ताह आंधी से मेरे घर के आगे बिजली के पोल का तार टूट गया है| जिसके कारण मेरे घर और आस पास के घरो में बिजली नहीं आ रही है | बिजली ना आने के कारण आश पास के लोगो और बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानीहो रही है|
अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द किसी बिजली कर्मचारी को भेजकर बिजली के तार को बदलवाने की कृपा करें| ताकि हम सबके घरों में बिजली पहुंच सके, इसके लिए हमारे वार्डवासी सदा आभारी रहेंगे |
प्रार्थी
नाम :दिना नाथ
पता : नगर सिवान वार्ड नंबर 7
Bijli Vibhag ko Application Kaise likhe

इस आर्टिकल के माध्यम से “Bijli Vibhag ko Application Kaise likhe” के बारे में जान पाए होंगे|
Pingback: Application for Police Station in Hindi | थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे? - Application & Essay
Pingback: Scholarship ke liye Application in Hindi | छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र - Application & Essay