Vidhayak ko Application Kaise likhe | MLA को पत्र कैसे लिखें ?

इस आर्टिकल के माध्यम से ” Vidhayak ko Application Kaise likhe, MLA को पत्र कैसे लिखें ?”.

Vidhayak ko Application Kaise likhe MLA को पत्र कैसे लिखें

Vidhayak ko Application Kaise likhe | रोड मरम्मत कराने के लिए विधायक को आवेदन कैसे लिखे?


सेवा में,

माननीय विधायक जी,
सिवान बिहार

दिनांक :- 25 जनवरी 2025

विषय : रोड मरम्मत कराने के सन्दर्भ में |

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मै पचरुखी का निवासी हूँ | मैं काफी उम्मीद से आपको यह आवेदन लिख रहा हूँ कि हमारे गाँव की रोड पिछले 3 वर्षो से टूटी हुए है | जब भी बारिश होती है लोगो के आने जाने में समस्या होती है | समस्या इतनी है की हर दूसरे दिन बाइक वाले गिरते रहते है |

इस समस्या को अवगत कराने के लिए मैं अपने प्रधान जी के यहाँ गया था , उनसे मालूम हुआ की यह विधायक जी के कोटे से हो पायेगा |

अत: आपसे नम्र निवेदन है की गली नंबर 04, रोड पूरब पचरुखी से पगुर्कोठी की मरमत कराने हेतु उचित कदम उठाये | जिसका सदा पचरुखी वासी आभारी रहेंगे |

सधन्यवाद !

आपके आभारी
राजू पटेल
ग्राम सेवक
मोबाइल :- 9185xxxx25
हस्ताक्षर


Vidhayak ko Application Kaise likhe


Vidhayak ko Application Kaise likhe रोड मरमत कराने के लिए विधायक को आवेदन कैसे लिखे

MLA को पत्र कैसे लिखें? नालियों के निकास के समाधान हेतु विधायक को आवेदन पत्र


सेवा में,
माननीय विधायक महोदय,
हसनपुरा विधानसभा क्षेत्र,
सिवान, बिहार

विषय :- नालियों के निकास के समाधान हेतु आवेदन पत्र |

मान्वयर,
सविनय निवेदन यह है कि हम हसनपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फलपुरा के निवासी है | हमारे यहाँ नालियाँ तो बने है पर उनके निकासी के लिए लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है, जिसकी वजह से यहाँ के लोगो में तेजी से मौसम के बदलाव के साथ- साथ डेंगू और मलेरिया की शिकायते बढती जा रही है | जिससे ग्रामवासी में दहशत रहती है कि इसके शिकार ना हो जाए |

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द नालियों के निकास के लिए उचित व्यवस्था की जाए और सप्ताह में दो बार नालियों की सफाई की जाए | आशा करते है कि आप जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे |

सधन्यवाद !

आपके आभारी
समस्त ग्रामवासी
मोबाइल :- 9185xxxx25
हस्ताक्षर


MLA को पत्र कैसे लिखें?


MLA को पत्र कैसे लिखें नालियों के निकास के समाधान हेतु विधायक को आवेदन पत्र

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विधायक को आवेदन कैसे लिखे ?


सेवा में,
माननीय विधायक महोदय,
हसनपुरा विधानसभा क्षेत्र,
सिवान, बिहार

विषय : ट्रांसफार्मर बदलने के संदर्भ में |

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि हम ग्राम सोनपुर के रहने वाले है | हमारे गाँव में 110 केवीए का ट्रांसफार्मर है, जो कि पिछले सोमवार को फूंक गया है | जिस सम्बन्ध में बिजली विभाग में शिकायत करने के वावजूद बिजली विभाग द्वारा कोई करवाई नहीं की गई है | जिसके कारण हम ग्रामवासी को कभी समस्या हो रही है |

अतः श्रीमान जी निवेदन है कि उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संस्तुति प्रदान करे | आपकी अति कृपा होगी |

सधन्यवाद !

आपके आभारी
समस्त सोनपुर ग्रामवासी
मोबाइल :- 9185xxxx25
हस्ताक्षर


ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विधायक को आवेदन कैसे लिखे ?


ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विधायक को आवेदन कैसे लिखे

इस आर्टिकल के माध्यम से ” Vidhayak ko Application Kaise likhe, MLA को पत्र कैसे लिखें ?” जान पाये होंगे |

1 thought on “Vidhayak ko Application Kaise likhe | MLA को पत्र कैसे लिखें ?”

Leave a Comment